इनकटम टैक्स डिपार्टमेंट (ईडी) ने बुधवार को कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा गोल्फ रिजॉर्ट के उन कमरों में भी छापेमारी की गई है जहां गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक़ गुजरात में पार्टी विधायकों को टूटने से बचाने के लिए कांग्रेस ने उन्हें यहां रोका हुआ है. राज्यसभा चुनाव तक विधायकों को यहीं रोकने की योजना है.
आयकर विभाग के अधिकारी सुबह 7 बजे डीके शिवकुमार के बेंगलुरु के कनकपुरा और सदाशिवनगर पहुंचे और तलाशी शुरू की. इसके साथ ही ईगल्टन रिजॉर्ट के जिन कमरों में विधायक रुके हुए हैं वहां भी छापेमारी की गई.
राज्यसभा चुनाव से पहले शिफ्ट किए गए हैं विधायकगुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने 40 विधायकों को टूटने से बचाने के लिए बेंगलुरु के ईगल्टन रिजॉर्ट में शिफ्ट किया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उन पर कई तरह से दबाव डाल रही थी और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. यह रिजॉर्ट शहर से 60 किमी की दूरी पर स्थित है. सभी विधायकों के कर्नाटक के डीके ब्रडर्स डी शिवकुमार और डी शुरेश की देखरेख में शिफ्ट किया गया है.
250 करोड़ रुपये है डीके शिवकुमार की घोषित संपत्ति
डीके शिवकुमार कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं और उनके भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद हैं. ईगल्टन रिजॉर्ट डीके सुरेश की संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है. डीके शिवकुमार को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री भी माना जा रहा है और दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से उनके अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं. डीके शिवकुमार ने विधानसभा चुनाव में अपन घोषित संपत्ति 250 करोड़ रुपये बताई थी.
Post A Comment: