बॉलीवड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत खराब होने पर उन्हेुं मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञातव्य है कि पिछले कुछ समय से दिलीप कुमार की तबियत कुछ ठीक नहीं चल रही है। वहीं मंगलवार को दिलीप कुमार को डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद उनके दाहिने पैर में सूजन आ गई। डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलीप कुमार को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। ज्ञातव्य है कि दिलीप कुमार 94 वर्ष के हो गए हैं और वृद्धावस्था के कारण वे बीमारियों से जूझ रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में भी दिलीप कुमार को बुखार और पैर में सूजन के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्ञातव्य है कि दिलीप कुमार को आखिरी बार 1998 में आई किला फिल्म में देखा गया था। दिलीप कुमार को 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिल चुका है, जबकि 2015 में वह पद्म विभूषण से भी नवाजे जा चुके हैं। 

Post A Comment: