वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. इस चुनाव में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू, तो वहीं विपक्ष से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला था. यहां कुल पड़े 771 वोटों में वेंकैया नायडू को 516 वोट, तो गोपालकृष्ण गांधी के खाते में 244 वोट गए.
इस शानदार जीत के बाद वेंकैया नायडू ने सभी देशवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उन्हें वोट देने वाले तमाम सांसदों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी बदौलत किसान का एक बेटा आज एक अहम पद पहुंचा है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा की गरिमा बनाए रखने और सभी को साथ लेकर चलते हुए हर उम्मीद पर खरा उतरने का वादा किया.
इससे पहले पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उनके आवास जाकर शुभकामनाएं दीं. वहीं नायडू के आवास पर जश्न का माहौल है, जहां नायडू और उनकी पत्नी उषा ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस जीत का जश्न मनाया.
वहीं वेंकैया नायडू ने ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर उनके पक्ष में वोट करने वाले सभी संसद सदस्यों का अभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं संविधान और अपने सम्मानित पूर्ववर्तियों द्वारा निर्धारित उच्च मानकों को बनाए रखने का वादा करता हूं.'

Post A Comment: