पटना, सनाउल हक़ चंचल-

फुलवारीशरीफ। आदर्शनगर कॉलोनी  के रोड नंबर 3 स्थित एक मकान में सोमवार को कोचिंग संचालक सिद्धनाथ कुमार उर्फ सिद्धू का शव पंखे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को पंखे से टांग दिया गया। उसके पिता ने पुराने मकान मालिक और उसकी पत्नी व बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हालांकि, प्रथमदृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। सिद्धू ने रविवार की देर रात वाॅट्सग्रुप में सुसाइड नोट भी डाला था। मूल रूप से जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के सागरपुर निवासी गोपाल प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र सिद्धनाथ राष्ट्रीयगंज, रानीपुर में कोचिंग चलाता था। उसकी भाभी रूबी देवी ने बताया कि हमारा पूरा परिवार बिड़ला कॉलोनी  में राजेश गुप्ता के घर में किराए पर रहता था। 22 जून को आदर्शनगर रोड नंबर 3 स्थित संतोष कुमार के मकान में चले गए।

सिद्धनाथ के पिता गोपाल प्रसाद किसी काम से बिहारशरीफ गए हुए थे। रविवार रात 8 बजे रात पुराने मकान मालिक राजेश गुप्ता की पत्नी किरण देवी अपने बेटे के साथ बकाया पैसा मांगने आई थी और देवर के साथ मारपीट की थी। मैं आई तो उन लोगों ने जान से मार देने की धमकी देते हुए मुझे दूसरे कमरे में बंद कर दिया। सोमवार की सुबह दूध देने वाला आया तो देखा कि मेरा देवर दूसरे में पंखे से लटका है।

पुलिस ने कहा- प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला

सूचना मिलने पर पुलिस ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिद्धनाथ अभिभावक, टीचर्स, छात्र समूह के नाम से वाट्सएप ग्रुप भी चलाता था। उसने दो पन्ने का सुसाइड नोट  रविवार रात 12 बज कर 9 मिनट पर उस ग्रुप में डाला है। मृतक के पिता गोपाल प्रसाद ने सोमवार की देर शाम राजेश गुप्ता, उसकी पत्नी किरण देवी और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है। मृतक के परिजनों के बयान में विरोधाभास है। सुसाइड नोट की जांच की गई है।

Post A Comment: