पटना, सनाउल हक़ चंचल-

बिहारशरीफ। गरीबी  से तंग आकर पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई है। घटना रहुई थाना अंतर्गत देकपुरा हॉल्ट के समीप सोमवार को घटी है। ग्रामीणों ने पिता और बच्चों को तड़पते देखा इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर तक रहुई और भागन विगहा ओपी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।

इसके बाद रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर मौके पर पहुंचे। तब तक पिता और दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। एक बच्ची में जीवन का कुछ लक्षण दिखा जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। कुछ मिनटों के इलाज के बाद 10 वर्षीया प्रीति ने भी दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रहुई के मिल्कीपर गांव निवासी अनिरुद्ध पंडित उनके 6 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार, 8 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी और 10 वर्षीया प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। एक परिवार के चार लोगों के खुदकुशी से ग्रामीण हैरान हैं। घटना की सूचना के बाद मृतक अनिरुद्ध पंडित के पिता वैद्यनाथ पंडित मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना का कारण आर्थिक तंगी बताया। जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर या सदर अस्पताल नहीं पहुंचे।

जांच में जुटी पुलिस

रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया के पूछताछ में यह सामने आया है कि मृतक आर्थिक तंगी और गहरा मानसिक तनाव से गुजर रहा था। इस कारण तीन बच्चों के साथ उसने खुदकुशी की। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। परिजनों से सभी बिंदुओं पर गहराई से पूछताछ की जा रही है।

आर्थिक तंगी के बाद दूसरी पत्नी ने कर लिया था किनारा

अनिरुद्ध चार भाइयों में बड़ा था। सभी भाई दिल्ली में काम करते थे। मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। दो साल पहले बीमारी से अनिरुद्ध की पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी के इलाज में उसने अपनी सारी कमाई खर्च कर दी। उसे तीन पुत्री व एक पुत्र था। बड़ी पुत्री की शादी के बाद अपने ससुराल में रह रही है। पहली पत्नी की मौत के एक साल बाद उसने बच्चों की देखभाल के लिए दूसरी शादी रचाई। दूसरी पत्नी ने साथ छोड़कर किनारा कर लिया और वह अलग रहने लगी। इस कारण उनका पुत्र गहरा मानसिक तनाव से गुजर रहा था। 4 माह पूर्व अनिरुद्ध दिल्ली से आया था। दोपहर में वह तीन बच्चों के साथ घर से निकला। उसके बाद सभी के मौत की खबर घर आई। 

Post A Comment: