अवध भारती/नवादा
नवादा :जिले के वैसे दवा दुकानदारों के लिए बुरी खबर है जो अनुकंपा या फिर नया लाइसेंस लेना चाहते हैं!
उन्हें इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा!
मार्च से ही मैनुअली लाइसेंस बनना बंद हो चुका है!
अब लाइसेंस के लिए
ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान तो किया गया लेकिन इसके लिए अब तक सॉफ्टवेयर तैयार नही हुआ है!
भले ही स्वास्थ्य विभाग तीन माह में सॉफ्टवेयर तैयार करने का दावा करे लेकनि इसमें और विलम्ब की संभावना बरकरार है!
स्वास्थ्य विभाग अभी खुद यह तय नहीं कर पाया है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या प्रावधान रखा जाए! इसके लिये अबतक सॉफ्टवेयर तक तैयार नहीं किया गया है!
पूर्व में इसके लिये झारखंड व यूपी मॉडल को अपनाने का मन बनाया था!
इसके लिए अध्ययन भी किया गया था!
अगर अब भी इस पर काम आरंभ किया जाता है इसे तैयार होने में करीब छह माह का समय लगना तय है!
पूरे जिले में करीब 1600 दवा लाइसेंसधारी हैं!
दवा दुकान लाइसेंस के लिए प्रति माह करीब 10 आवेदन विभाग को प्राप्त होते हैं! स्वास्थ्य विभग का प्रयास है कि लाइसेंस देने की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो और आवेदनकर्ता को समय पर लाइसेंस प्राप्त हो जाए!
इसी के तहत ऑनलाइन व्यवस्था का प्रावधान तय किया गया है!
Post A Comment: