संवाददाता:बी के गुलशन/बलिया बेगूसराय
ज्ञातव्य हो एक सप्ताह पहले ही बलिया नगर पंचायत के बाजार फाटक स्थित पोल पर लगे ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के द्वारा बदला गया ।लेकिन वह भी जल गया । जिसे अब तक बदला नहीं गया है । जिसके उपभोक्ता को बिजली नहीं मिल पा रही है । स्थानीय लोग जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार प्रसाद की अध्यक्षता मे बलिया फाटक के पास सैकड़ों कार्यकर्ता एवं बिजली उपभोक्ता एकजुट होकर बाजार की सड़कों को घंटों से ज्यादा देर तक जाम रखे।
विदित हो कि बाजार मे सही से बिजली नहीं मिल पा रही है और तो और जो बिजली मिलती है वह भी कम वोल्टेज रहता है जिसके कारण उपभोक्ता को काफी परेशानी हो रही है । जाम में प्रर्दशन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक बिजली मे सुधार नहीं होगा तब तक हम सब बाजार की सड़कों को इसीतरह जाम रखेंगे जाम में लोगों के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी मुर्दावाद हाय हाय के नारे लगा रहे थे जिसके कारण बाजार मे लगा आवागमन बाधित रहा । लोगों का कहना है कि बिजली तो समय से मिलती नहीं वहीं बिजली का बील जमा करना पड़ता है वह भी किसी किसी को मीटर से या खपत से अधिक बिजली का बिजली का बील जमा करना पड़ता है जो सरासर गलत है ।
लिहाजा आज हम सब लोग मिलकर सड़क जाम किये।
मौके पर जाप कार्यकर्ता अविनाश कुमार, सुर्या कुमार, गुड्डू कुमार, रंजन कुमार, राकेश कुमार, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Post A Comment: