पटना, न्यूज़ डेस्क
वैशाली। रंगदारी नहीं देने पर ऑटो चालकों से मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को महुआ के ऑटो चालक हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर डटे ऑटो चालक दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महुआ गोला रोड से भगवानपुर पिरोई मुर्गीया चक के लिए टेंपो चलती है। ऑटो चालकों का आरोप है कि पिरोई गांव में एक व्यक्ति द्वारा ऑटो चालकों से रंगदारी की मांग की जा रही है। पिछले कई दिनों से की जा रही रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर उन लोगों के साथ मारपीट की गई। मारपीट की घटना से आक्रोशित ऑटो चालक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। ऑटो चालकों का आरोप है रंगदारी मांगे जाने व मारपीट की घटना की शिकायत प्रशासन से करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इधर ऑटो चालकों की हड़ताल की वजह से महुआ में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Post A Comment: