पटना, सनाउल हक़ चंचल-

गया। विदेश में नौकरी दिलाने और वीजा देने के नाम पर एक करोड़ की ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ, जब वीजा देने की तय तिथि के एक दिन पूर्व कुछ आवेदकों ने नेट पर सर्च किया। इस दौरान वीजा संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली तो व्हाटस एप के माध्यम से दुबई में संपर्क साधा। दुबई में संपर्क के बाद हकीकत जानी तो करीब एक सौ अधिक आवेदकों को उक्त गोरखधंधे के तहत ठगी कर लिए जाने की बात पता चली।

जानकारी होते ही कई लोग नौकरी और वीजा दिलाने वाली कंपनी के ठिकाने पर पहुंचे तो उसे बंद पाया। इसके बाद उनकी शंका को बल मिला और मामले की शिकायत को लेकर वे थाने में पहुंचे।

दुबई की अल मदीना हाईपर मार्केट के नाम पर फंसाया

मामला डेल्हा थाना के छोटकी डेल्हा के मोती मार्केट का बताया जाता है, जहां गल्फ स्टार ट्रेवल्स नाम की कंपनी ने इस गोरखधंधे को अंजाम दिया। पम्पलेट छपवाकर प्रचार के बाद सैकड़ों लोगों को झांसे में लिया गया। कंपनी के द्वारा दुबई में नौकरी और वीजा दिलाने की बात कही गई थी। प्रतिदिन औसतन 1200 से 2000 रुपए की पगार पर काम दिलाने का विश्वास दिलाया गया। गल्फ स्टार ट्रेवल्स कंपनी द्वारा प्रचारित किया गया था, कि दुबई की मशहूर कंपनी अल मदीना हाइपर मार्केट एलएलसी में स्टाफ की आवश्यकता है और इसके लिए आवेदक को दुबई का वीजा के साथ-साथ वहां काम भी दिलाया जाएगा।

एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित तो हरकत में आई डेल्हा पुलिस, नकली वीजा बरामद

ठगे जाने की बात सामने आई तो पीड़ित डेल्हा थाने को पहुंचे। किन्तु डेल्हा थाना की पुलिस ने मामले पर गंभीरता नहीं बरती। इसके बाद पीड़ित एसएसपी कार्यालय को पहुंच गए। यहां एसएसपी नहीं मिली तो मीडिया को इससे अवगत कराया। मीडिया तक बात पहुंचने की खबर लगते ही डेल्हा थाना की पुलिस सक्रिय हुई और थाना क्षेत्र छोटकी नवादा स्थित मोती मार्केट में छापेमारी की। पुलिस ने उक्त कंपनी के ठिकाने से बड़े पैमाने पर नकली वीजा समेत सारे दस्तावेज तथा कुछ नकदी की बरामदगी की गई है। मामले को लेकर पीड़ितों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है।

एक-एक लाख लेकर किया फर्जीवाड़ा

पीड़ित जहानाबाद का मो. सदाम, शाहीद अनवर, शेखपुरा का मो. इरफान, मो. शबीर अनवर आदि ने बताया कि पासपोर्ट के साथ विदेश में काम दिलाने के नाम पर एक-एक लाख रूपए लिए गए। करीब एक सौ लोगों के साथ ऐसा किया गया है। बिहार के विभिन्न जिलों के लोग इसका शिकार हुए हैं। बताया कि करीब एक करोड़ रूपए की ठगी की गई है। दुबई की मशहूर कंपनी अल मदीना हैपर मार्केट में 11 पदों के लिए बहाली का पम्पलेट बांटकर झांसे में लिया गया।  मामले को लेकर डेल्हा थाना में मो. इरफान समेत अन्य के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में उक्त कंपनी के डायरेक्टर ब्रजेश सिंह, मैनेजर विजय सिंह, कंप्युटर ऑपरेटर सुरेश सिंह, मार्केटिंग के रोहित कुमार वैश्च, संध्या, रजनी तथा मोती मार्केट के मालिक को नामजद बनाया गया है।

अमेरिका, दुबई और सउदिया के 83 जाली वीजा बरामद....

इधर डेल्हा थाना की पुलिस की कार्रवाई में अमेरिका, दुबई और सउदिया के 83 जाली वीजा उक्त कंपनी के ठिकाने से बरामद किए गए हैं। अन्य दस्तावेजों की भी बरामदगी की गई है। दो महिला कर्मियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। डेल्हा थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि फर्जीवाड़ा कर ठगी करने के मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है।

Post A Comment: