पटना, सनाउल हक़ चंचल-

वैशाली में बस व ऑटो की भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत के बाद ससूलपुर कोरी व गोरौल में सन्नाटा पसरा हुआ है. उसी ऑटो में प्रमीला अपने पति ज्ञान प्रकाश के साथ सात माह के बेटे आदित्य को दिखाने के लिए हाजीपुर आ रही थी. पर, भगवान को कुछ और मंजूर था. हादसे में प्रमीला ने पहले पति को खो दिया और बाद में इलाज के दौरान सात माह के बेटे आदित्य की भी जान चली गयी. प्रमीला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी प्रमीला पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

हादसे में  सात महीने के मासूम की नाजुक हालत देख उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल, हाजीपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया. वहां से उसे  पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. परिजनों को आस थी कि बच्चा बच जायेगा, लेकिन इलाज के पहले ही वह दुनिया से चला गया. इसी तरह कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया, जिससे हर तरफ मातम का माहौल है.

अपनों की मौत से टूटा सब्र, पुलिस को खदेड़ा......

हादसे में 10 लोगों की मौत के बाद लोगों का सब्र टूट गया. घटनास्थल पर पहुंची सराय थाने पुलिस को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने चांमुडा बस में जम कर तोड़फोड़ की और आग के हवाले करने का प्रयास किया. कई थानों की पुलिस, डीएम, एसपी समेत कई वरीय अधिकारी पहुंचे  और मामले को शांत कराया.

Post A Comment: