अजय शर्मा ( मुम्बई )
बान्द्रा पश्चिम की एक घटना प्रकाश में आयी है जिसमे पिडित महिला हक्क के खातिर महानगरपालिका एच पश्चिम वार्ड में आर टी आई आवेदन करती है तो उसके झोपड़ा मनपा अधिकारी बिना नोटिस दिए तोड़ देते हैं इस घटना कि जानकारी अतिरिक्त आयुक्त  कुन्दन मैडम को भी है लेकिन पिडिता की कोइ सुनवाई नहीं।
        इमारत व कारखाना विभाग में सहायक अभियन्ता को आर टी आई आवेदन करने के बाद जब जवाब सही नहीं मिलता है तब पिडीता छाया काम्बली प्रथम अपील करती है तब जवाब गुमराह पूर्वक और अत्याचार से भरा हुआ मिलता है कि इन्स्पेक्शन करो लेकिन कोइ अधिकारी अपने स्थान पर नहीं मिलता है मा. बॉम्बे उच्च न्यायालय ने छाया काम्बली के लिखित पत्र पर मनपा आयुक्त को आदेशित पत्र भेजा है जो उपर इस खबर में प्रकाशित है मनपा के कुछ अधिकारी कार्डोज़ नामक इसाई व्यक्ति के इशारे पर इस हिंदू पिडित महिला का झोपड़ा बिना नोटिस जारी किए बार बार तोड़ कर कार्डोज़ कि अपराधिक गतिविधि को मदद पहूंचा रहे हैं कार्डोज़ उस झोपड़े को हड़पना चाहता है। बान्द्रा पश्चिम में महानगरपालिका सिर्फ़ इसी का ही झोपड़ा तोड़ती है ये भी एक पहेली है और पुलिस में भी इसकी सुनवाई नहीं होती है पुलिस प्रशासन पर एक सवाल खड़ा करने वाली बात है 


आज पुनह पिडिता काम्बली के घर के दो शट्टर को बिना नोटिस दिए तोड़ दिया गया है इस घटना कि पुष्टी के लिए कि किस अधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई जब कुन्दन मैडम को और डि एम सी को फोन के जरिए सम्पर्क करने कि कोशिश कि गयी तो घन्टी बजी पर फोन नहीं पिक अप किया गया पिडिता ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डी जी सहित मुम्बई पुलिस आयुक्त, तीनो सह आयुक्त और परि. 9 के सेल फोन पर संदेश भेज कर मदद कि गुहार लगाई अब देखना यह कि इस मामले में पुलिस कहाँ तक पिडिता को न्याय दिलवाने में कदम उठाती है 

Post A Comment: