रामगढ़वा/मुकेश कुमार

पूर्वी चंपारण(रामगढ़वा):-रामगढ़वा प्रखंड के श्री गणेश महाबीर लाल उच्च+10विधालय के प्रागंण में सभी प्रखंड व मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक व सीआरसीसी की मीटिंग के अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी-जितेन्द्र सिंह द्बारा किया गया।मुख्य अथिति के रूप में रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ-श्री प्रकाश कुमार के द्धारा की गयी।एसडीओ श्री प्रकाश कुमार ने बताया कि रामगढ़वा प्रखंड को (ओडीएफ)खुले शौच के मुक्त करने का अभियान चलाने का सख्त निर्देश दिया गया व सभी प्रधानाध्यापको से अनुरोध किया कि ओडीएफ को जन-आंदोलन का रूप दिया,ताकि रामगढ़वा प्रखंड में सभी पंचायत के ग्रामीण लोग खुले में शौच मुक्त हो सके।इसके लिए प्रधानाध्यापक को कहा गया है कि विधालय में अभिभावक गोष्टी कर के खुली में शौच करने से उत्पन्न भिन्न भिन्न बिमारीयों के बारे में बतलाने को कहा गया ताकि ओडीएफ जन आंदोलन बन सके।एसडीओ श्री प्रकाश कुमार द्बारा प्रधानाध्यापको को इसका अनुसोधन लिया गया,इस में सभी पदाधिकारी व शिक्षको को धन्यवाद ज्ञापन कर के सभा की करवायी समाप्त की गयी।रामगढ़वा बीडीओ-जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षको से अनुसंसोधन लिया गया है कि सहयोग ज्ञातम्क करवायी के द्बारा प्रखंड में दो अक्टुबर2017 तक ओडीएफ समाप्त कर दी जाऐगी।
ओडीएफ मीटिंग में उपस्थित:-रक्सौल एसडीओ-श्री प्रकाश कुमार,प्रखंड बीडीओ-जितेन्द्र सिंह,सीओ-रविन्द्र सिंह,शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-रंजना कुमारी,बीसी-संगम कुमार।प्रा०शिक्षक-संदेश कुमार मिश्रा,ऐनुल्लाह हक,नन्दू राम,जुनैद आलम मंजुरी,अशोक मिश्रा,संजीव सिंह,केन ठाकुर,नसीम आलम,सिन्धु कुमारी व अन्य शिक्षक गण मौजुद थे।

Post A Comment: