पटना, सनाउल हक़ चंचल-

 बिहार के सासाराम जिले के चेनारी में गुप्ताधाम से लौट रहे पंद्रह हजार कांवरिए दुर्गावती नदी में आए अचानक उफान के कारण फंस गए। सोमवार शाम को सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक कर कांवरिए लौटने की तैयारी में थे तभी कैमूर पहाड़ी पर हुई बारिश के कारण दुर्गावती नदी में उफान आया। नदी में लगभग दस फीट पानी काफी तेज गति से बहने लगा। कांवरियों ने जंगल में बिताई रात...

- कांवरियों ने सोमवार की रात जंगल में बिताई। मंगलवार को जल स्तर कुछ कम हुआ तो लोग नदी पार करने लगे। इसी बीच अचानक जलस्तर फिर से बढ़ गया।

- पहाड़ी नदी होने के चलते दुर्गावती में चंद मिनटों की पानी का स्तर कई फीट बढ़ गया। जो लोग कुछ देर पहले नदी के किनारे जमीन पर खड़े थे अब वे बहाव में आ गए थे। नदी में बह जाने से बचने के लिए लोगों ने पेड़ पकड़ लिए।

जान बचाने को पेड़ पकड़े रहा युवक

- मंगलवार को अचानक बढ़े दुर्गावती नदी के जल स्तर से एक युवक की जान मुश्किल में फंस गई थी।

- नदी पार करने की कोशिश में जैसे ही वह बीच में पहुंचा अचानक पानी बढ़ने लगा। युवक ने बड़े चट्टान पर चढ़कर पानी से बचने की कोशिश की, लेकिन चंद मिनटों में पानी चट्टान के ऊपर से भी बहने लगी।

- जान बचाने के लिए युवक ने चट्टान के पास मौजूद पेड़ को पकड़ लिया। राहत की बात यह रही की युवक पेड़ के चलते नदी में बहने से बच गया। पानी फिर से कम हुआ तो नदी के किनारे मौजूद लोग युवक को बचाकर अपने पास ले आए।

बुधवार को लौटे कांवरिए

- पानी कम होने के इंतजार में ये कांवरिए गुप्ता धाम से लेकर प्रगट धाम तक मंगलवार को जहां-तहां फंसे रहे। रात से नदी का जलस्तर कम होने लगा, जिसके बाद बुधवार को कांवरिए लौटे।

Post A Comment: