पटना, सनाउल हक़ चंचल-
बिहार के नवादा जिले में 24 घंटे के अंदर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं परिवार का चौथा बच्चा अस्पताल में भर्ती है। अचानक तीन सहोदर भाई-बहनों की रहस्यमयी मौत के बाद से परिवार में हाहाकार मच गया है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के तुंगी पंचायत के धर्मपुर गांव निवासी महादलित परिवार के साथ यह हादसा हुआ है। श्रीचन्द राजवंशी की बड़ी बेटी 14वर्षीया संगीता कुमारी और 9वर्षीया सोनी कुमारी को शनिवार की शाम अचानक एक-दो उल्टी हुई और झटके में ही दोनों की मौत हो गई।
घर की दो बेटियों की अचानक हुई मौत से पूरे परिवार में हाहाकार मच गया। परिवार के लोगों के आंख के आंसू भी अभी नहीं सूखे थे कि रविवार की सुबह श्रीचन्द के तीसरे बच्चे 5 वर्षीय गोविन्दा को भी उल्टी आने लगी और देखते ही देखते उसने भी दम तोड़ दिया।
एक के बाद एक तीन सहोदर भाई-बहनों की मौतों ने लोगों को सकते में ला दिया है। श्रीचन्द के चौथे बच्चे को भी उल्टी हो रही है। उसकी भी हालत खराब है। घटना की सूचना के बाद पहुंची मेडिकल टीम ने अत्यंत गम्भीर रूप से बिमार बच्चे एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ लाकर इलाज कर रही है।
इस अप्रत्याशित घटना से क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद गाँव में मेडिकल टीम भी पहुंच चुकी है लेकिन हालत पर काबू पाया नहीं जा सका है। घटना की सूचना वरीय पदाधिकारीयों को दी गई है।
इस संबंध मे हिसुआ के अंचल अधिकारी पिन्टु कुमार ने बताया कि वहां गंदगी जनित बिमारी से बच्चे की मौत हुई है । प्रखंड की मेडिकल टीम प्रभावित गाँव मे तैनात की गई है। जिले से भी डाक्टरो की टीम मामले की जांच कर रही है।
Post A Comment: