पटना, सनाउल हक़ चंचल-

अस्‍पताल में लाश को कुत्‍ते ने निवाला बना लिया और व्‍यवस्‍था उदासीन बनी रही। दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार को समस्‍तीपुर सदर अस्‍पताल में  हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक रेल पुलिस एक अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्‍तीपुर सदर अस्‍पताल ले गई थी। लेकिन, उसने अस्‍पताल परिसर में शव को लावारिस हालत में छोड़ दिया। इसके बाद एक कुत्ते ने उसे नाेंच डाला।

समस्‍तीपुर के सिविल सर्जन अवध कुमार ने यह कह पल्‍ला झाड़ लिया कि अज्ञात शव की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। अस्पताल में कोई भी मॉर्चरी नहीं होने से शव को रखने की व्यवस्था नहीं है। रेल एसपी बीएन झा ने माना कि शव को खुले में छोड़ देना गंभीर लापरवाही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post A Comment: