पटना, सनाउल हक़ चंचल-

समस्तीपुर। पूसा थानाक्षेत्र के महमदा गांव में बुधवार की देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की आग में झुलसने से मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे और पति-पत्नी शामिल हैं। घटना के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है। कोई इसे सजिश बात रहा है तो कोई दुर्घटना। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मामला संदिग्ध है। घर में गैस सिलेंडर सुरक्षित रखा हुआ है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आग कैसे लगी? स्थानीय लोगों की मानें तो पति-पत्नी और बच्चों को सोची-समझी साजिश के तहत जलाकर मार दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घटना स्थल से मिली जानकारी के एक ही कमरे में पूरा परिवार सोया हुआ था। जब आसपास के लोग खिड़की से बाहर धुंआ निकलता देखा तो उधर गए। लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। ग्रामीणों ने उसे तोड़कर भीतर प्रवेश किया तो देखा कि दोनों लड़कियां पलंग पर मृत पड़ी हैं वहीं मुकेश उसी पलंग पर मृत सोया पड़ा हुआ है।

लोगों ने देखा तो पत्नी रूपा देवी बिछावन के नीचे जमीन पर मृत पड़ी थीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।  पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना की सूचना पाकर मुकेश के बहन बहनोई एवं उसके पिता पहुंच चुके हैं।

मुकेश की शादी मुजफ्फरपुर जिला के कुढनी प्रखंड के तारसन में हुई थी। घटनास्थल पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं । आर्थिक तंगी के कारण परिवारिक विवाद की भी चर्चा चल रही है। लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।

Post A Comment: