जमुई संजीत कुमार बर्णवाल

जमुई-जिले के सिकंदरा प्रखंड के कुमार गांव में स्थित मां नेतुला मंदिर में पूजा अर्चना करने हेतू समाजसेवी आईपी गुप्ता मंगलवार को माता के दरबार पहुँचे और पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली के लिए कामना की।समाजसेवी श्री गुप्ता ने कहा कि संस्कृति,परंपरा धार्मिक आस्था में हमारा विश्वास बना रहना चाहिए।माता रानी के प्रति आस्था विश्वास हमारी ताकत है।

माता नेतुला का मंदिर आस्था का केन्द्र है।नेत्र और पुत्र दाता देवी के रूप में मां की ख्याति दूर-दराज तक फैली हुई है।नवरात्र के अवसर पर यहां मेला लगता है।वहीं प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजन का कार्यक्रम होता है। जिले के श्रद्धालु प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को आकर मां के दरवार में हाजिरी लगाते हैं। वहीं नवरात्र के अवसर पर जमुई के अलावा नवादा,शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय ,गया, गिरिडीह के अलावा बंगाल के आसनसोल समेत कई जगहों से यहां आकर पुत्र रत्न की प्राप्ति की लिए मन्नतें मांगते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो यह मंदिर गंगा यमुनी की संस्कृति को अपने दामन में समेट रखी है। हिन्दुओं के अलावा मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी यहां मां के दरवार में आकर हाजिरी लगाते हैं।

बड़े बुजूर्ग बताते हैं कि जब से होश संभाले हैं तब से मां का दरबार सज रहा है।24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जब ज्ञान प्राप्ति के लिए घर छोड़ा था तो पहली रात मां के दरवार में ही वट वृक्ष के नीचे बिताया था। मंगलवार को यहां मंदिर परिसर में बलि भी दी जाती है।

मौकेपर गोविंद सिंह राठौर,राकेश कुमार,संजय पांडे,नवल किशोर सिंह जी, सौरभ सिंह सेंगर,बाहुबली प्रशांत सिंह तोमर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post A Comment: