पूर्वी चम्पारण(रामगढ़वा):-रामगढ़वा प्रखंड के कार्यालय में आबदा(नदी में डुबकर मरने की)राहत कोष वितरण विधायक प्रतिनीधि अरविन्द पांडे अपने हाथो से दो व्यक्ति को चार-चार लाख रूपया का चेक वितरण किया,साथ में सी.ओ.पदाधिकारी-रविन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।इसकी पुष्टि करते हुए अरविन्द पांडे ने बताया कि (1)चम्पापुर के निवासी आनन्द कुमार सिंह के पुत्र जो दिनांक22/9/16को बगरी नदी में नहाने के क्रम में डुबकर मर गया था,उसके सरकार के तरफ से गरीबी को देखते हुए आबदा कोष से चार लाख रूपये का मृत्क पिता को चेक प्रदान किया।(2)वही मिश्रौलिया गाँव निवासी-पवन राम के पुत्र दिनांक 5/9/16 को पोखरा में डुबकर मर जाने से आबदा कोष से मृतक पिता को चार लाख रूपया का चेक दिया गया।इस खुशी में सी.ओ.रविन्द्र सिंह ने अरविन्द पांडे को गरीब व्यक्ति की मदद व सरकार द्बारा कोषा राशि से मेहतन परिश्रम से बहुत-बहुत बधाई दिया,ऐसी कामयाबी उन्हे मिलती रहे।
पूर्वी चम्पारण(रामगढ़वा):-रामगढ़वा प्रखंड के कार्यालय में आबदा(नदी में डुबकर मरने की)राहत कोष वितरण विधायक प्रतिनीधि अरविन्द पांडे अपने हाथो से दो व्यक्ति को चार-चार लाख रूपया का चेक वितरण किया,साथ में सी.ओ.पदाधिकारी-रविन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।इसकी पुष्टि करते हुए अरविन्द पांडे ने बताया कि (1)चम्पापुर के निवासी आनन्द कुमार सिंह के पुत्र जो दिनांक22/9/16को बगरी नदी में नहाने के क्रम में डुबकर मर गया था,उसके सरकार के तरफ से गरीबी को देखते हुए आबदा कोष से चार लाख रूपये का मृत्क पिता को चेक प्रदान किया।(2)वही मिश्रौलिया गाँव निवासी-पवन राम के पुत्र दिनांक 5/9/16 को पोखरा में डुबकर मर जाने से आबदा कोष से मृतक पिता को चार लाख रूपया का चेक दिया गया।इस खुशी में सी.ओ.रविन्द्र सिंह ने अरविन्द पांडे को गरीब व्यक्ति की मदद व सरकार द्बारा कोषा राशि से मेहतन परिश्रम से बहुत-बहुत बधाई दिया,ऐसी कामयाबी उन्हे मिलती रहे।
Post A Comment: