जमुई संजीत कुमार बर्णवाल

जमुई:- कुरुक्षेत्र संस्थान की ओर से प्रगतिशील क्लास रेस में कुरुक्षेत्र सैनिक संस्थान में दाखिला के लिए टेस्ट परीक्षा लिया गया जिसमें जमुई जिला के 320 बेरोजगार लड़कों ने भाग लिया जिसमें पीआरओ नवीन कुमार ने बताया कुरुक्षेत्र बेरोजगार युवाओं को एकमात्र ऐसी संस्था है जहां पर हर युवा एक नई ऊंचाई देती है और रोजगार के साथ-साथ देश की सेवा मै भागिदार बनाता है,कुरुक्षेत्र एक मात्र ऐसी संतान है,जहा हर वर्ग के युवा आपने सपने को हासिल कर पाया है ,प्रगतिशील क्लास सेज जो जमुई के हर युवा वर्ग के लिए सफलता प्राप्त कर सकती है,जो कुरुक्षेत्र सैन्य संस्थान के लिए तैयार किया जाता हैं जो पिछले साल जमुई से करीबन चालीस युवा को रोजगार प्रप्त हुवा है,प्रगतिशील के निर्देशक विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि प्रगति शील क्लाससेज जो हर युवा को मार्गदर्शन देता है,जहाँ युवा का मनोबल टूट चुकी हो या जो हर जगह से अपना उमीद तोड़ चुकी है,उसे मैं प्रगतिशील उसे युवा को एक नई सोच के साथ उड़न भारत है,उपस्थित छात्र छात्रा और कुरुक्षेत्र के निर्देशक गौतम कुमार सहायक शिक्षक अरुण यादव विपुल कुमार छात्र नंदन कुमार प्रशांत कुमार सहित सेकड़ो लोग ने भाग लिया।

Post A Comment: