पटना, सनाउल हक़ चंचल-
भागलपुर। बिहार में एक थानेदार को अपनी आठ महीने की बेटी को सरकारी पिस्टल देकर फोटो क्लिक करना और फिर उसे फेसबुक पर अपलोड करना भारी पड़ गया। भागलपुर के बाबरगंज थाने के थानेदार उत्तम कुमार की बेटी की सरकारी पिस्टल से खेलते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बवाल मच गया है। थानेदार को मिला शो कॉज नोटिस...
एसएसपी मनोज कुमार ने इस गलती के लिए बाबरगंज थानेदार को शो कॉज नोटिस दिया है। थानेदार ने शो कॉज के जवाब में इस भूल के लिए एसएसपी से माफी मांगी है और कहा है कि दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।
बाबरगंज थानेदार ने मंगलवार को अपना सरकारी पिस्टल अपनी मासूम बेटी को खेलने के लिए दे दिया था और इसकी फोटो खींचकर उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट भी किया था। सोशल मीडिया पर बच्ची का पिस्टल से खेलते हुए फोटो देखते ही देखते वायरल हो गया।
एसएसपी ने शो कॉज नोटिस दिया
मामले की जानकारी पुलिस महकमे को हुई तो एसएसपी ने आनन-फानन में थानेदार से कहा कि क्यों ना आपको इस भूल के लिए निलंबित कर दिया जाए। मासूम के हाथ में हथियार देने से कोई भी घटना घट सकती है।
थानेदार के इस पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया है, उस पर कमेंट भी किया। साथ ही, इस पोस्ट को शेयर भी किया गया है। फोटो में बच्ची पलंग पर पेट के बल लेटी हुई है और उसके हाथ में थानेदार की सरकारी पिस्टल है।
हालांकि, मामला तूल पकड़ने के बाद थानेदार ने पोस्ट हटा लिया है। एसएससी ने पूछा है कि थानेदार की छोटी-सी गलती बड़े हादसे का रूप ले सकती है। यह थानेदार की लापरवाही की पराकाष्ठा है। साथ ही, इस लापरवाही को बाकायदा सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित भी किया गया है।
Post A Comment: