पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पश्चिमी चंपारण। एसएसबी की टीम ने रविवार की आधी रात को शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी गांव के पास छापेमारी कर  58 किलो चरस जब्त किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 8.70  करोड़ आंकी गई है।

बटालियन मुख्यालय की ओर से विशेष नाका लगाते हुए छापामारी की गई और रविवार की आधी रात को शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी गांव के पास से 58 किलो चरस जब्त की गयी।

इस क्रम में एक इंडिका मेरीना वाहन भी जब्त किया गया है, जिस पर चरस लेकर तस्कर भाग रहे थे। यह कार्रवाई एसएसबी 44 वीं बटालियन के कार्यवाहक सेनानायक अंजय कुमार रजक के नेतृत्व में की गई।

बताया जाता है कि तस्कर चरस लेकर बार्डर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किए। इसकी सूचना एसएसबी को लगी और  इनरवा बीओपी की ओर से बटालियन मुख्यालय को सूचना दी गई। बटालियन मुख्यालय द्वारा इस सूचना के बाद विभिन्न जगहों पर नाका लगाया गया।

इस क्रम में भसुरारी - साठी रोड में भसुरारी गांव के पास ही चरस और  वाहन भी जब्त कर लिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 8.70  करोड़ आंकी गई है। हालांकि , नारकोटिक्स की इतनी बड़ी जब्ती में कोई कारोबारी पकड़ा नहीं जा सका है।

एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन छोड़ भागने में सफल रहे। जब्त चरस  कस्टम को सौंपा जा रहा है।

Post A Comment: