Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe
कुंदन कुमार/कोटवा

मोतिहारी:- शहर के शांतिपुरी मोहल्ले में एसबीआई एटीएम के सामने मंगलवार देर शाम 8 बजे दसवीं के छात्र विपुल त्रिपाठी को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। वहीं, एक अन्य छात्र घायल हो गया। विपुल के शरीर पर चाकू के वार के अनगिनत निशान हैं। मृत छात्र पकड़ीदयाल के राजेश त्रिपाठी का पुत्र था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विपुल शांतिपुरी मोहल्ले में अपनी मां व छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रहता था। वह स्थानीय शांति निकेतन जुबली स्कूल में पढ़ाई करता था। आज रात वह जब वहां पहुंचा तो तीन-चार युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। उनमें से दो लोग चाकू से अंधाधुंध वार कर रहे थे। पेट व पीठ मिलाकर तीस से अधिक जगहों पर चाकू से वार किए गए हैं। सिर्फ पेट में नाभी के बगल में बारह निशान हैं। ऐसा लगता है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से ही इस घटना को अंजाम दिया। जब उन्हें लगा कि विपुल के बचने की कोई गंुजाइश नहीं है तो वे उसे छोड़ कर भागे। खबर मिलते उसके पापा राजेश त्रिपाठी नर्सिंग होम पहुंच चुके थे। मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया। नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Post A Comment: