धन्वंतरि जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया।
शहर के प्रमुख आयुर्वेदिक प्रतिष्ठान श्री नारायण आयुर्वेदिक्स - फिजियोथेरेपी सेंटर में धन्वंतरि जयंती पर्व हर्षोलाष के साथ मनाया गया ।पंडित दुष्यंत दवे के सानिध्य में शुभ मुर्हत में भगवान धन्वंतरि की विधि विधान से पूजा अर्चना व दुग्धअभिषेक किया गया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक जुगल किशोर भाटिया ने समस्त जिलेवासियों के मंगल स्वास्थ की कामना की  एवं निरोग रहने के लिए आयुर्वेद के महत्व  को बताया ।
इस पूजन कार्यक्रम में परिवारजन कमलकिशोर,मनोज आर,अखिल,निखिल,गिरिल रॉकी ,सुबोध, पृथ्वी एवं शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ सुबोध भाटिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष धन्वन्तरि जयंती को द्वितीय आयुर्वेद दिवस के रूप में ‘‘आयुर्वेद से पैन मेनजमेन्ट ‘‘( आयुर्वेद से दर्द का निवारण ) थीम पर मनाया जा रहा है इससे आयुर्वेद द्वारा सहज ही शारीरिक रोगों में होने वाले दर्द से निजात मिल सकेगी ।
अंत मे सभी आगंतुकों का आभार व धन्वंतरि प्रसाद वितरित किया गया।
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: