राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के हाथों एक पुलिसवाला रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. कोटा एसीबी की टीम ने अटरू थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक(एएसआई) बद्रीलाल बैरवा को 5000 रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

फरियादी अंता निवासी शफीकुर्रहमान उर्फ गुड्डू ने 12 अक्टूबर को कोटा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को इस बाबात शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता के अनुसार अटरू में उसका प्लॉट है जिस पर कुछ लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है और पुलिसवालें ये कब्ज़ा हटाने और दोनों पक्षों राजीनामा करने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं.

इस शिकायत में अटरू थाने में तैनात एएसआई बद्रीलाल पर 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया गया था. इस शिकायत पर कोटा एसीबी ने 13 अक्टूबर को फरियादी शफीकुर्रहमान से आरोपी बद्रीलाल को 5000 रूपए दिलवाकर सत्यापन कराया गया. इसके बाद कोटा एसीबी के पुलिस निरीक्षक रमेश आर्य की टीम ने मंगलवार को भ्रष्ट एएसआई बद्रीलाल को अटरू थाने में स्थित उसी के सरकारी आवास में शेष 5000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार एएसआई को फिलहाल हिरासत में रखा गया है और पूछताछ की जा रही है.
 रमेश आर्य, पुलिस निरीक्षक, कोटा एसीबी

Post A Comment: