राजस्थान सरकार की ओर से मंगलवार यानि धनतरेस के दिन राज्य सरकार कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ देने की घोषणा कर सकती है.
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सीएम आधिकारिक घोषणा कर सकती है. वित्त विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. जानकारी के अनुसार सीएम के मंगलवार को जयपुर पहुंचने वाली हैं और इसी दिन वो ये तौहफा दे सकती हैं.
बता दें कि सातवें वेतन आयोग के लिए गठित डीसी सामंत कमेटी की सिफारिशों को सरकुलेशन के माध्यम से अनुमोदन करा लिया गया है. अब केवल औपचारिक घोषणा करना बाकी है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार को सातवें वेतन आयोग को लेकर अधिसूचना जारी होती है. इससे करीब 8 लाख कर्मचारियों और साढ़े तीन लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा. आयोग की सिफारिशें लागू करने से सरकार पर करीब साढ़े दस हजार करोड रुपए का भार पड़ेगा.

Post A Comment: