पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार धनतेरस पर लखनऊ के लोगों ने करीब 18 अरब की खरीदारी की. रियल एस्टेट को छोड़ दिया जाए तो जीएसटी और नोटबंदी का असर किसी भी कारोबार पर देखने को नहीं मिला और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.

जानकारी के मुताबिक सर्राफा बाजार में ब्रांडेड, अनब्रांडेड और बैंक से सोना, चांदी और डायमंड को मिलकर लगभग 255 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. इसमें 70 लाख, 45.5 लाख और 27.5 लाख रुपए की कीमत के डायमंड हार भी शामिल हैं.

ऑटो सेक्टर में भी उम्मीद से कहीं ज्यादा कारोबार देखने को मिला. शहर में लगभग 11 हजार दोपहिया और 4500 कारों की बिक्री हुई, जिसमें 1.70 करोड़ की 5 रेंजरोवर, 1.21 करोड़ की तीन बीएमडब्लू, 80 लाख की 8 जगुआर, 22 मर्सिडीज, 40 स्कोडा, 2400 मारुती व 1500 हुंडई कारें शामिल हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की भी जमकर खरीदारी हुई. ग्राहकों ने 115 करोड़ से ज्यादा के इलेक्ट्रॉनिक प्रोदुस्क्ट्स खरीदे. एलईडी, गीजर और वाशिंग मशीन खरीदने की होड़ मची रही. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में करीब 15 करोड़ के मोबाइल भी बिक गए. ऑफ सीजन डिस्काउंट वाले फ्रिज, एसी भी लोगों ने खरीदे. धनतेरस से पहले व्यापारियों को भी ऐसे कारोबार की उम्मीद नहीं थी.

Post A Comment: