पहाड़पुर (पूर्वी चंपारण):-आज   पहाड़पुर  प्रखंड क्षेत्र के  पश्चिमी सिसवा  पंचायत के महिलाओं ने वृद्ध पेंशन कई महिनों से नहीं मिलने से आक्रोशित होकर  प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय  परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र बीडीओ को सौंपा।पेंशन धारियों ने कहा  की बैंक एवं मुख्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं अब हमलोगों के पास धरना के सिवाय  कुछ नही बचा है।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन के समझाने के बाद पेंशन धारियों ने अपने धरना को वापस लेते हुए कहा की अगर एक महिनों के अंदर हम सभि पेंशन धारियों का पेंशन भुगतान नही किया गया तो हम लोग फिर धरना पर  बैठूंगी।वहीं मौकै पर उपस्थित  पेंशन धारियों में मुख्य रूप से  कलावती कुंवर ,भगमतीया कुंवर ,शांति कुवर सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं ।

Post A Comment: