समस्तीपुर/दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय प्रखंड के मालपुर गाँव मे ब्रह्मस्थान के निकट रोसड़ा की ओर से आ रही मारुति कार की चपेट में आने से पाँच वर्षीय अमन दास घायल। घायल अमन दास अपने नाना सागर दास के यहाँ आया था। यही आज शाम पाँच बजे यह घटना घटी। मारुति चालक भागने में सफल हो गए।मालपुर के ग्रामीणों एवं ननिहाल के परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिये अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । चिकित्सा कर रहे डॉ. डी .के.शर्मा ने बताया कि घायल अब खतरे से बाहर हैं।
Post A Comment: