संजीत कुमार बर्णवाल






जमुई(बिहार):- ३० जनवरी को मनाए गए चकाई सोहराय मिलन की भव्यता के साक्षी बने रहे थे जमुई की धरती के सपूत जाने-माने समाजसेवी श्री आईपी गुप्ता ।आदिवासी समाज की प्राकृतिक निकटता व सच्चाई के कायल तो हुए ही थे बल्कि उनमें कलात्मकता के भी मुरीद हो गए थे और कहे थे हम प्रतिबद्ध हैं आपके उत्थान हेतु।इस कार्यक्रम को जिला पार्षद रामलखन मुर्मू द्वारा अथक प्रयास से फलस्वरूप कार्यान्वित किया गया था।श्री रामलखन मुर्मू द्वारा २५ जून को कार्यक्रम हेतु आए ५००  पेरामेनका व जोगन मांझी सहित ५०० ग्राम प्रधान को धोती देकर सम्मानित किए जाएंगे।साथ ही ८० उदीयमान छात्राओं को ड्रेस मैटेरियल व ३२ महिलाओं को साड़ी व लेडिज बैग दे सम्मानित किए जाएंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में इन सभी का अहम् योगदान रहा था।श्री समाजसेवी ने इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु श्री रामलखन मुर्मू जी को अग्रिम बधाई दिए ।

Post A Comment: